Introduction of While loop
While लूप बहुत ही महत्वपूर्ण लूप है . इस लूप को हम जब तब चलाते है जब तक की इस लूप के अंदर
की condition false नहीं हो जाती । जैसे की हमे दो दी टेबल लिखनी है तो हम प्रोग्राम को बता सकते है
की हम टेबल तब तक प्रिंट करना चाहते है जब तक i की value १० नहीं हो जाये|
इस प्रोग्राम में हम २ की टेबल प्रिंट करेंगे . यह बहुत आसन प्रोग्राम है आप इसको एक बार बनाये और
फिर इसको समझने की कोशिश करे तो आपको While लूप का महत्व भी पता लग जाएगा ।
/************************************************************************* * Compilation: javac TwoTable.java * Execution: java TwoTable * * दो की टेबल प्रिंट करो जब तक इ की value १० ना हो जाए । इन values के लिए i = 1 to 10. * इस काम को हम While लूप के साथ करेंगे और समझेंगे की बार बार repeat होने वाले काम को While * लूप से कैसे किया जा सकता है । * % java TwoTable * 2 * 1 = 2 * 2 * 2 = 4
* 2 * 3 = 6* 2 * 4 = 8 * 2 * 5 = 10* 2 * 6 = 12* 2 * 7 = 14
* 2 * 8 = 16
* 2 * 9 = 18* 2 * 10 = 20
* *************************************************************************/ public class TwoTable { public static void main(String[] args) { // पुराना तरीका while लूप के बिना System.out.println("2 * 1 = 2"); System.out.println("2 * 2 = 4"); System.out.println("2 * 3 = 6"); // बची हुई टेबल नए तरीके के साथ जिसमे हम while लूप का उसे करेंगे int i = 4; while (i <= 10) { System.out.print("2 * " + i + " = "); System.out.println(2*i); i = i + 1; } } }
सम्भंदित विडियो:
No comments:
Post a Comment