Sunday, 25 June 2017

Fibonacci Series फिबोनैकी शृंखला ~ foundjava

Fibonacci Series

हम यहाँ पर पहले 50 नम्बरों की fibonacci series को प्रिंट कराएँगे | जैसा की आप ऊपर देख सकते है,
fibonaaci series में पहले और दुसरे नंबर का जोड़ तीसरा नंबर होता है | इस प्रोग्राम को बनाने के लिए
हमे while लूप का उसे करना पड़ेगा | यहाँ पर हम पहले दो नंबर declare करेंगे और फिर उससे तीसरा नंबर 
निकालेंगे | इसी प्रकार हम पूरी series बना लेंगे | 
class Fibonacci { // क्लास का नाम 

  public static void main (String args[]) { // प्रोग्राम का मुख्य द्वार 
 
// पहले दो नंबर की संख्या हमे खुद स्टोर करनी होगी, जैसे  

    int pehlanumber = 0; // पहले नंबर में zero स्टोर करते हुए 
 
    int doosranumber = 1; // दुसरे नंबर में 1 स्टोर करते हुए 
 
    
    while (doosranumber < 50) { // लूप चलाओ जब तक दूसरा नंबर 50 से कम रहे 
      System.out.println(doosranumber); // दूसरा नंबर प्रिंट करो 
      int temp = doosranumber; // टेम्प variable में दूसरा नंबर स्टोर करो  
      doosranumber = doosranumber + pehlanumber; // अब दुसरे नंबर में पहला नंबर जोड़ो 
      pehlanumber = temp; // और पहले नंबर को पुराना वाला दूसरा नंबर बना दो 
    }
    
  }
   
}
 
 इस प्रोग्राम को पहले आप खुद करने की कोशिश कीजिये , अगर कोई गलती होती है तोह ही यहाँ देखे}
इसी प्रकार विभिन्न प्रकार की सरिस का प्रोग्राम बनाने की कोशिश कीजिये |

No comments:

Post a Comment