public class IntOps {
public static void main(String[] args) {
int a = Integer.parseInt(args[0]);
int b = Integer.parseInt(args[1]);
int sum = a + b;
int prod = a * b;
int quot = a / b;
int rem = a % b;
System.out.println(a + " + " + b + " = " + sum);
System.out.println(a + " * " + b + " = " + prod);
System.out.println(a + " / " + b + " = " + quot);
System.out.println(a + " % " + b + " = " + rem);
System.out.println(a + " = " + quot + " * " + b + " + " + rem);
}
}
सबसे पहली लाइन क्लास का नाम देने का काम कर रही है , साथ ही यह भी स्पष्ट कर रही है की यह क्लास
पब्लिक क्लास होगी |
दूसरी लाइन में main function को define किया गया है , जो हमे हर प्रोग्राम में करना ही होगा |
यह java को यह बताता है की प्रोग्राम का स्टार्ट कहा से है |
तीसरी लाइन में integer ka input ko a में स्टोर कर रहे है और लाइन ४ में दुसरे integer को बी में
स्टोर कर रहे है |
यह इनपुट हम प्रोग्राम को execute करते वक़्त ही दे देते है | निचे आपको इसका उदहारण भी देकने को मिलेगा|
बाकी program तो बहुत आसान है | मेरी राय में यह आपको देखते ही समझ में आ जायेंगा | sum में इसको
जोड़ा जा रहा है | prod में इसका प्रोडक्ट लिया जा रहा है |
System.out.println कमांड प्रोग्राम को डिस्प्ले करने में use होती है |
इस प्रोग्राम का आउटपुट इस प्रकार होगा :
* कमांड लाइन पर जाकर javac से इसको compile करना
No comments:
Post a Comment