Sunday 25 June 2017

Hello World प्रोग्राम आपका पहला प्रोग्राम ~ foundjava

Hello World Program

class Hello {

    public static void main(String[] arguments) {
    System.out.println("Hello world");
    }
} 


व्याख्या :
इस प्रोग्राम को हमने क्लास से शुरू किया है | साधारणतह सभी प्रोग्राम क्लास के नाम से ही शुरू होते है | क्लास का नाम कुछ भी हो सकता है | यह हमेशा केपिटल अक्षर से शुरू होता है | जैसे हमने लिखा क्लास हेल्लो |
क्लास का नाम लिखने के बाद ब्रेअकेट लगाना होता है | यह ब्रेअकेट क्यो लगाते है यह में आपको बाद में बताऊंगा | अभी के लिए बस इतना याद रखे की यह लगाना अनिवार्य है | प्रोग्राम हमेशा शुरू भी इससे होगा और अंत भी इससे ही होगा | एक और जरुरी बात , प्रोग्राम को हमेशा क्लास नाम से ही सेव करते है | 

इस प्रोग्राम में लिखी अगली लाइन public static void main को आपको याद करना है | यह लाइन कही प्रोग्राम में इस्तमाल होने वाली है | पब्लिक का अर्थ है की यह किसी भी जगह प्रयोग में लाया जा सकता है , स्टेटिक का अर्थ है यह बदले का नहीं , वोइड का अर्थ है की इसका कोई उत्तर नहीं है एवं मैन का मतलब है दरवाजा (प्रोग्राम का प्रवेश द्वार )  स्ट्रिंग[] में दो ब्रेकेट लगे है , जब भी आप ऐसे कोई ब्रेकेट देखे तो समझ  जाए की यह एक अर्रे है |  

सिस्टम एक कॉन्सोल है , प्रिंट एलेन किसी शब्द को स्क्रीन पर इंकित करने के लिए काम में आता है | अगर हम प्रिंट एलेन की जगह प्रिंट का ही उपयोग करे तो  लाइन नहीं बदलेगी , मतलब हम अगली लाइन में नहीं जायेगे |
(println मतलब  नेक्स्ट लाइन में  प्रिंट करो ,प्रिंट  लिखने पर  वोह  वही  पर  प्रिंट  होगा) |

इसको और ज्यादा समझने के लिए इसको चला के देखें | इसके साथ खेले और कोई समस्या हो तोह मुझे कमेन्ट में लिखे |

No comments:

Post a Comment